GILLU
गिल्लू – महादेवी वर्मा प्रश्न 1. सोनजुही में लगी पीली कली को देखकर लेखिका के मन में कौन से विचार उमड़ने लगे ? उत्तर - सोनजुही में लगी पीली कली को देखकर लेखिका को गिल्लू की याद आई ; जिसे वह लता अत्यंत प्रिय थी और जिस पर वह छिप कर बैठ जाता था ताकि लेखिका को चौंका सके । गिल्लू की मृत्यु के बाद लेखिका ने उसकी समाधि भी वहीं बनाई । सोनजुही की कली को देखकर लेखिका को ऐसा एहसास हुआ मानो गिल्लू ही कली के रूप में खिल आया हो । प्रश्न 2. पाठ के आधार पर कौए को एक साथ समादरित व अनादरित प्राणी क्यों कहा जाता है ? उत्तर – हमारी संस्कृति के अनुसार श्राद्ध के पक्ष में कौओं को आदर दिया जाता है । उन दिनों लोग स्वयं भोजन करने से पूर्व कौओं को भोजन देते है...