Posts

Showing posts from July, 2018

GILLU

गिल्लू – महादेवी वर्मा प्रश्न 1. सोनजुही में लगी पीली कली को देखकर लेखिका के मन में कौन से विचार             उमड़ने लगे ? उत्तर - सोनजुही में लगी पीली कली को देखकर लेखिका को गिल्लू की याद आई ;            जिसे वह लता अत्यंत प्रिय थी और जिस पर वह छिप कर बैठ जाता था           ताकि लेखिका को चौंका सके । गिल्लू की मृत्यु के बाद लेखिका ने उसकी        समाधि भी वहीं बनाई । सोनजुही की कली को देखकर लेखिका को ऐसा            एहसास हुआ मानो गिल्लू ही कली के रूप में खिल आया हो । प्रश्न 2. पाठ के आधार पर कौए को एक साथ समादरित व अनादरित प्राणी क्यों कहा        जाता है ? उत्तर – हमारी संस्कृति के अनुसार श्राद्ध के पक्ष में कौओं को आदर दिया जाता है ।        उन दिनों लोग स्वयं भोजन करने से पूर्व कौओं को भोजन देते है...
                   पाठ – 2 स्मृति , श्री राम शर्मा प्रश्न 1. भाई के बुलाने पर घर लौटते समय लेखक के मन में किस बात का डर था ? उत्तर – जब लेखक के पास उनके गाँव का एक आदमी उनके भी का संदेश लेकर आया , उस समय लेखक अपने कई साथियों के साथ झरबेरी के बेर तोड़ रहे थे । लेखक को लगा कि शायद भाई साहब को इस बारे में पता चल गया है और अब बेर तोड़ने और खाने के अपराध में बहुत पिटाई होगी । प्रश्न 2. मक्खनपुर पढ़ने जाने वाली बच्चों की टोली रास्ते में पड़ने वाले कुएँ में ढेला क्यों फेंकती थी ? उत्तर - मक्खनपुर पढ़ने जाने वाली बच्चों की टोली रास्ते में पड़ने वाले कुएँ में ढेला इसलिए   फेंकती थी क्योंकि कुएँ के अंदर एक साँप था और जैसे ही ढेला कुएँ में फेंका जाता , उसमें से एक फुसकार की आवाज़ सुनाई देती और वो आवाज़ सुनकर बच्चों की टोली आनंदित होती और कहकहे लगाती। बच्चे हमेशा ऐसी शरारतों में आनंद उठाते हैं । यह उनका स्वभाव होता है । प्रश्न 3. ‘ साँप ने फुसकार मारी या नहीं , ढेला उसको लगा या नहीं , यह बात अब तक स्मरण नही - यह कथन लेखक की किस मनो...