Posts

Showing posts from January, 2019

दिये जल उठे

                                    दिये जल उठे प्रश्न 1. किस कारण से प्रेरित हो स्थानीय कलेक्टर ने पटेल को गिरफ़्तार करने का            आदेश  दिया ? उत्तर – अहमदाबाद के आंदोलन के समय पटेल ने स्थानीय कलेक्टर शिलिडी को भागा दिया था। इसी बात का बदला लेने के लिए कलेक्टर शिलिडी ने पटेल को निषेधाज्ञा के उल्लंघन के आरोप में गिरफ़्तार करने का आदेश दिया । प्रश्न 2. जज को पटेल की सज़ा के लिए आठ लाइन के फैसले को लिखने में डेढ़ घंटा क्यों   लगा ? स्पष्ट करें । उत्तर – जज को समझ ही नहीं आ रहा था कि पटेल को किस धारा के तहत कितनी सज़ा दी जानी चाहिए । चूंकि पटेल ने कोई अपराध नहीं किया था , जिसके लिए उन्हें सज़ा होनी चाहिए थी । इसलिए जज को आठ लाइन के फैसले को लिखने में डेढ़ घंटा लगा । प्रश्न 3. “ मैं चलता हूँ । अब आपकी बारी है”। - यहाँ पटेल के कथन का आशय उद्धत  पाठ के  संदर्भ में कहा ? उत्तर – सरदार पटेल को तीन...

हमीद ख़ान

                              हामिद खाँ प्रश्न 1. लेखक का परिचय हमीद खाँ से किन परिस्थितियों में हुआ ? उत्तर -   गर्मियों में लेखक तक्षशिला देखने गए थे । गर्मी के कारण लेखक का भूख प्यास से बुरा हाल था । खाने की तलाश में वह रेलवे स्टेशन से आगे बसे गाँव की ओर चले गए। वहाँ तंग और गंदी गलियों से भरा बाज़ार था , वहाँ पर खाने पीने का कोई होटल या दुकान नहीं दिखाई दे रही थी और लेखक भूख – प्यास से बदहाल थे । तभी लेखक की नज़र एक दुकान पर पड़ी जहाँ रोटियाँ सेंकी जा रही थीं जिसकी खुशबू से लेखक की भूख और बढ़ गई। वह दुकान में चले गए और खाना माँगा । वहीं लेखक की हामिद खाँ से पहली मुलाक़ात हुई । प्रश्न 2. ‘ काश मैं आपके मुल्क में आकर यह सब अपनी आँखों से देख सकता ’ । हामीद ने ऐसा क्यों कहा ? प्रश्न 3. हामिद को लेखक की किन बातों पर विश्वास नहीं हो रहा था ? उत्तर – हामिद खाँ को जब पता चला कि लेखक हिन्दू हैं तो उसने पूछा कि क्या वह मुसलमानी होटल ...