दिये जल उठे
दिये जल उठे प्रश्न 1. किस कारण से प्रेरित हो स्थानीय कलेक्टर ने पटेल को गिरफ़्तार करने का आदेश दिया ? उत्तर – अहमदाबाद के आंदोलन के समय पटेल ने स्थानीय कलेक्टर शिलिडी को भागा दिया था। इसी बात का बदला लेने के लिए कलेक्टर शिलिडी ने पटेल को निषेधाज्ञा के उल्लंघन के आरोप में गिरफ़्तार करने का आदेश दिया । प्रश्न 2. जज को पटेल की सज़ा के लिए आठ लाइन के फैसले को लिखने में डेढ़ घंटा क्यों लगा ? स्पष्ट करें । उत्तर – जज को समझ ही नहीं आ रहा था कि पटेल को किस धारा के तहत कितनी सज़ा दी जानी चाहिए । चूंकि पटेल ने कोई अपराध नहीं किया था , जिसके लिए उन्हें सज़ा होनी चाहिए थी । इसलिए जज को आठ लाइन के फैसले को लिखने में डेढ़ घंटा लगा । प्रश्न 3. “ मैं चलता हूँ । अब आपकी बारी है”। - यहाँ पटेल के कथन का आशय उद्धत पाठ के संदर्भ में कहा ? उत्तर – सरदार पटेल को तीन...